ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की मीटिंग सम्पन्न
गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 22 अगस्त 2023। मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के समस्त कांग्रेसजनों और जनप्रतिनिधिगण, कांग्रेस के अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष छोटेलाल व्यास ने की।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी एवं पीसीसी सचिव श्रीमती माया सुवालका की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना की मौजूदगी में सैन समाज धर्मशाला, व्यापार मण्डल के पास, गंगापुर सिटी पर विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस पार्टी के टिकिट चाहने वाले उम्मीदवारों ने अपने आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के माध्यम से विधानसभा प्रभारी श्रीमती माया सुवालका को दिये गये।
विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजना व गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करवाये गये विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी हाईकमान जिस भी उम्मीदवार को टिकिट देगी, हम सब को तन-मन-धन से गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक चुन कर भेजना है और राजस्थान मंे पुनः कांग्रेस की सरकार बनवानी है। सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने हाथ खड़े करके विधायक व विधानसभा प्रभारी को आश्वस्त किया कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावो में गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से भारी वोटों से कांग्रेस का विधायक जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। विधानसभा प्रभारी ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 2023 के विधानसभा चुनाव पार्टी टिकिट पर लड़ने वाले उम्मीदवार अपने बायोडेटा ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से जमा करावें। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भी अपना बायोडेटा जमा करावें, और कहा कि पार्टी हाईकमान जिस भी उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी घोषित करेगा, सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि उस प्रत्याशी के साथ तन-मन-धन से कांग्रेस पार्टी को जिताने में सहयोग प्रदान करें। विधानसभा प्रभारी ने आवेदन देने वाले उम्मीदवारों से पार्टी के हित में उनके सुझाव लिये, साथ ही उनके विचार जाने।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष डॉ. नवीन खान, पीसीसी सदस्य मुकेशकुमार शर्मा देहात, अब्दुल वहाव, प्रदेश सचिव बृजलाल मीना, हरगोविन्द कटारिया, वरि. कांग्रेसी कैलाशचन्द मीना, वरि. कांग्रेसी नेता रूपेन्द्र मावई, अनवार अली काजी, मीठालाल बोहरा, घनश्याम रावत, वेदप्रकाश मंगल, रामसहाय माली, हरि पेन्टर, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामकेश सैनी, युवा कांग्रेस नेता राकेश छान, पवन मीना, अभिषेक राणवा, सुनील प्रजापत, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गिरधारी धोलेटा, एडवोकेट मुकेश कुमावत, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वन्दना मीना, मनोज मीना, हरिमोहन कानूड़ा, रघुवीर मीना, नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, मनोनीत पार्षद वीकेश खण्डेलवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, रविकान्त मिश्रा, अरविन्द मीना, पार्षद कृष्णकुमार गोयल, मुबारिक अली, लखन वाल्मिकी, मुजाहिद खान राजीव गांधी दर्शन समिति संयोजक विकास जैन, इतवारीलाल वाल्मिकी, सरफुद्दीन टीटी, एडवोकेट राजाबाबू शर्मा, मोहम्मद अजीम पीपी, सरपंच अमरसिंह बगलाई, सरपंच तेजसिंह जाट, युवा नेता शौकत अली, दीपक शर्मा, सुनील शर्मा, हारून पठान, रामराज मीना, रूपसिंह मीना, शहजाद खान, अशोक अग्रवाल, रिंकू फर्नीचर, महीलाल मीना, राजूलाल सैनी, शेरसिंह जाटव, हेमराज मीना, चेतराम, लवकुश, नेमीचन्द मीना, हाजी जमील खां अब्बासी आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।