ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर 23 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर विधानसभा के प्रभारी शंकर बाजडोलिया के द्वारा सवाई माधोपुर विधानसभा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक ली गई। बैठक का आयोजन खिरनी चामुंडा माता मंदिर में हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि शंकर बाजडोलिया ने कहा की कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को लिया जाएगा। बैठक के अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने की।
बैठक में मलारना डूंगर पंचायत समिति के प्रधान देवपाल मीना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव लइक अहमद, सवाई माधोपुर उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, जिला महासचिव केदारनाथ मीणा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घासी लाल बैरवा, प्यार सिंह गुर्जर, महेश चंदेल, मस्तराम गुर्जर, रामजीलाल गुर्जर, विजेंद्र सरपंच, संजय गौतम आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now