समाधान दिवस की तर्ज पर शंकरगढ़ में हुआ ब्लॉक दिवस का आयोजन

Support us By Sharing

ब्लॉक दिवस में हल होगी ग्रामीणों की समस्याएं लोगों को होना होगा जागरूक- बीडीओ शंकरगढ़

प्रयागराज। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। जिस प्रकार प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस और दूसरे व चौथे शनिवार को संपूर्ण थाना दिवस आयोजित किया जाता है। उसी तर्ज पर प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को ब्लॉक दिवस आयोजित किया जाता है। ब्लॉक दिवस का मकसद लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना है। उत्तर प्रदेश में गांव के विकास को गति देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। अवकाश दिवस होने पर अगले दिन लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सुनवाई की जाती है। ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इधर उधर भागदौड़ करना पड़ता था जो अब नहीं दौड़ना पड़ता इनकी जरूरी कागजात को हम लोगों द्वारा गांव में ही उपलब्ध करा दिया जाता है। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी चौपाल में दी जा रही है। क्रमशः गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं। आगे उन्होंने बताया कि आवास को लेकर, इज्जत घर, वृद्धा पेंशन इत्यादि की समस्याएं चौपाल में आ रही है। इन सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ब्लॉक के कर्मचारी तत्पर रहते हैं। तहसील समाधान दिवस और थाना दिवस की तरह अब आम जनों की समस्याओं का निस्तारण ग्राम चौपाल से हो रहा है। आइजीआरएस पोर्टल से लेकर समाधान दिवस ,थाना दिवस में पंचायती राज से जुड़ी समस्याओं की भरमार होती है समस्याओं का समय समय पर निस्तारण नहीं हो पाता जिसके लिए पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं का गांव में ही हल किया जाता है। ग्राम चौपाल में प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, लेखपाल, एनम, शिक्षक, बीट का सिपाही, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक आदि मौजूद रहते हैं। यह लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सबसे निचले स्तर पर किए जाने वाला प्रयास होता है। माना जा रहा है कि इस चौपाल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है स्थानीय स्तर पर समस्या का निस्तारण होने से इन्हें अधिकारियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। लेकिन इस जानकारी के लिए ग्रामीणों को और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।बताते चले कि बुधवार को ब्लॉक दिवस के अवसर पर ग्राम सभा कपरौड़ा से पानी की समस्या को लेकर, ग्राम सभा सलैया खुर्द बजड्डी से भी पानी की समस्या एवं ग्राम सभा टिकरौंही कला से गोट(बकरी) सेट के लिए लाभार्थी द्वारा आवेदन दिया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़, एडीओ पंचायत,एडीओ एग्रो, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक एवं तमाम फरियादी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!