खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने ब्लॉक दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद

Support us By Sharing

खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने ब्लॉक दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनों को न्याय दिलाने के लिए संपूर्ण समाधान की तर्ज पर ब्लॉक दिवस आयोजन लागू किया जहां पर सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहे और लोगों की फरियाद सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। बता दें कि जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय फरियाद लेकर आए फरियादियों की फरियाद सुने और निस्तारण करने का आश्वासन दिया।वहीं ब्लॉक दिवस के आयोजन मे संबंधित अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता से निस्तारण न होने से फरियादियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी फरियादियों की शिकायतों से नजरे बचाते फिरते हैं। जनता इसी उम्मीद के साथ आती है कि उनकी समस्याओं का निस्तारण होगा और उन्हें न्याय मिलेगा अगर ऐसे में फरियादी मायूस होकर बैरंग वापस जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित है। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के मनसा अनुरूप कार्य किया जा रहा है। जिस प्रकार प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस और दूसरे व चौथे शनिवार को संपूर्ण थाना दिवस आयोजित किया जाता है उसी तर्ज पर प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को ब्लॉक दिवस आयोजित किया जाता है। ब्लॉक दिवस का मकसद लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना है। गांव के विकास को गति देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।अवकाश दिवस होने पर अगले दिन लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सुनवाई की जाती है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!