खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने अधीनस्थ कर्मचारियों को दी चेतावनी समय से कार्यालय में उपस्थित हों अन्यथा होगी कार्यवाही


प्रयागराज।खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने बुधवार को ब्लॉक दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने- अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। समय से कार्यालय न पहुंचना या अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने की बात कही। उनके द्वारा कहा गया कि विशेष ध्यान दिया जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।अपने अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगायें जाएं जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके।वहीं उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें एवं अलमारियों में बाहर पंपलेट चस्पा करें जिससे की पता चले कि अलमारी में कौन सी फाइल रखी हुई है। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने जैसे और कार्य में अच्छी सफलता न पाए जाने पर कार्यवाही जैसा कार्य भी सम्मिलित है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now