कुशला भील छात्र संगठन कि ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित


कुशलगढ| आज कुशला भील छात्र संगठन की बैठक माता मगरी परिसर पर संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा कि अध्यक्षता एवं छात्र नेता सोहनलाल देवदा के आथित्य में एवं युवा नेता प्रभु लाल रावत के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में छात्र हित की लड़ाई लड़ने एवं सामाज हित कि लड़ाई लड़ने के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया एवं संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की गई साथ ही बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें कुशलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश डिंडोर को नियुक्त किया गया एवं कुशलगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कटारा को नियुक्त किया गया। सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष दोलसिंह डामोर को नियुक्त किया गया। सभी को संगठन को मजबूत करने को लेकर कुशला भील कि शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पीयूष जाटव,लकी खड़िया, संदीप कटारा, पावलेस भेदी,प्रीतेश कटारा, संनेश कटारा, विक्रांत कटारा,प्रवीण खड़िया,शंकर कटारा राहुल कटारा,महेश डिंडोर दोलसिंह डामोर,पारस कटारा,भंवर लाल डामोर आदि कई छात्र नेता मौजूद थे


यह भी पढ़ें :  चिकित्सा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर ने किया डीग आपताल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now