ब्लॉक किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन


कुशलगढ| राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सरावत ने सभी 51 पीईईओ से भाग लेने आई हुई बालिकाओं की विभिन्न शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों चार्ट मॉडल का अवलोकन किया साथ में प्रधानाचार्य पवन कुमार मारू व्याख्याता सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ कंप्यूटर ऑपरेटर जिज्ञासु नेमा लिपिक रितेश मईडा ने किशोरी मेले के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित करवाया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने भी कार्यक्रम का अवलोकन किया छात्रों ने बेहतर चार्ट मॉडल बनाकर शैक्षिक उत्सव में भाग लिया इस अवसर पर ब्लॉक के कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही। ये जानकारी आरपी दयाराम परमार ने दी।


यह भी पढ़ें :  स्काउट एवं गाइड केम्पो से बालक स्वावलम्बी बनता है- मानसिंह कटारा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now