राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल द्वितीय चरण के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


खेल प्रतिभाओं को निखारने की मुख्यमंत्री की अनुपम पहल- देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष अवाना

राजस्थान में सौहार्द और सद्भाव के रंग खेलों के संग

नदबई-पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीणों एवं शहरी ओलंपिक खेल – 2023 का ब्लॉक स्तर पर गुरुवार को नदबई में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शुभारंभ किया विधायक द्वारा कार्यक्रम में पहुँचने पर एनसीसी क्रेडिट द्वारा विधायक को मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। उसके बाद विधायक ने ज्ञान की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। वही सीबीईओ मुकुट सिंह द्वारा विधायक का माला एवं साफ़ा पहना कर स्वागत किया। उसके बाद विधायक ने ब्लॉक स्तरीय खेलों की घोषणा की और खेलों के लिए ध्वजा चढ़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। विधायक ने खेलों में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति शपथ दिलाई। नदबई ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों में कुल 155 टिमें भाग ले रही है। जिसमें 1703 खिलाडी खेल रहे है, जिसमें 7 खेलों में 153 मैच होने है, इसमें 94 मैचों में पुरुष भाग ले रहे है और खेलों में महिलाओं की भी भूमिका देखने को मिल रही है। जिसमें 59 मैचों में महिला खिलाडी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 7 खेल होने हैं जिनमें शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी ,रस्साकसी, खो-खो, खेल होने है। विधायक ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा पिछले बजट में घोषणा की गयी थी। राजस्थान के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण परिवेश में छिपी खेलों की प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक -2023 का आरंभ किया है। इस के तहत राजस्थान के 30 लाख खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग ले सकेंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य के हर वर्ग का नागरिक भाग ले सकेगा। सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ रुपए व्यय करेगी। वही विधायक ने खिलाडियों को कहा की खेल को खेल की भावना से खेले। राज्य सरकार ने प्रदेश के खिलाडियों के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजना चला रखी है। जिसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में सीधे नौकरी के सुनहरे अवसर दिए जा रहे हैं। इस मौके पर तहसीलदार कैलाश गौतम,सीबीईओ मुकुट सिंह,विकास अधिकारी सौदान सिंह, सुरेश भातरा, दिलीप सिनसिनवार, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल,रामबाबू,रघुवीर बुचाका,राधे मास्टर,चंद्रभान गादौली सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now