ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित; गांधी विचारकों ने रखे विचार


ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित; गांधी विचारकों ने रखे विचार

सवाई माधोपुर, 30 जून। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर रविवार को होटल अनन्ता पैलेस आयोजित हुआ।
मुख्य अथिति मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सर्वसमाज को साथ लेकर न सिर्फ देश को आजाद कराकर एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य किया बल्कि सामाजिक कुरीतियों, छुआछूत को दूर करते हुए देश में स्वच्छता एवं समरसता की मुहिम भी चलाई। महात्मा गांधी का दर्शन हमें जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर बनाता है और उनका बताया हुआ अहिंसा का मार्ग ही जीवन जीने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बुराई से दूर रहना चाहिए।
ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक विनोद जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा महात्मा गांधी सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचा कर उनकी दशा और दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि मजबूरी का नहीं बल्कि मजबूती का नाम महात्मा गांधी है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम युवा पीढ़ी को गांधीजी के आदर्शों, पदचिन्हों पर चलने व प्राणियों के प्रति सेवा भाव रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य गांधी दर्शन एवम गांधी दर्शन पर आधारित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। शिविर में जो सहभागी प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा उसे ही शांति एवं अंहिसा विभाग के कार्याे में वरीयता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक सवाई माधोपुर दानिश अबरार एवं उपस्थित सहभागी

वक्ता के रूप में व्याख्यान देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि गांधी जी के विचारों व अनुभवों को आत्मसात करना होगा। गांधीजी संपूर्ण दुनिया की मानव समाज के आदर्श पुरुष है। गांधीजी के विचार एवं कृतित्व कल भी प्रसांगिक थे, आज भी प्रसांगिक है एवं भविष्य में भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी जी के अनुसार भारत गांवों में बसता है एवं गांवों में खादी व हथकरघा जैसे कुटीर उद्योगों का विकास करके ही भारत का विकास सम्भव है।

शिविर के दौरान गांधीवादी विचारकों ने गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किए। गांधीवादी विचारकों ने गांधी के समूचे जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं को उल्लेखित करते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने चंपारण सत्याग्रह, अफ्रीका में गांधी को रेल से उतारे जाने की घटना और उस घटना से उनके जीवन में आए परिवर्तन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के हिस्से आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों व आमजन को प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में ग्रहण करने की बात कहीं।
इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा मीना,, प्रधान निरमा मीना, नगरपरिषद सभापति राजबाई बैरवा, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक संतोष स्वामी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now