बाई जट्ट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान बाकपीठ संगोष्ठी शुरू

Support us By Sharing

सूरौठ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाई जट्ट में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान बाक पीठ संगोष्ठी सोमवार को रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई। प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान व शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा थे तथा अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर हिंडोन की प्रधानाचार्य सीमा जादोन ने की। एसीबीईओ हिंडोन हरि ओम शर्मा, रिद्धि चंद जैन, आर पी कमल किशोर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रोशन लाल, एसएमसी अध्यक्ष गुमान सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन कर की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा की संस्था प्रधान संस्था का मुखिया होता है विद्यालय को चलाने के लिए संस्था प्रधान शिक्षा विभाग की योजनाओं को क्रियान्वन करते हुए सत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। इस बाकपीठ संगोष्ठी में प्रधानाचार्य को आने वाली शैक्षिक व सह शैक्षिक समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ताकारों की ओर से संस्था प्रधानों को सुझाव दिए जायेंगे । कार्यक्रम में अतिथियों का उप प्राचार्य व्याख्याता प्रमेंद्र कौशिक, पालन सिंह गंधार, बनी सिंह मीणा, देवेंद्र कुमार भागोड , वरिष्ठ अध्यापिका नीतू शर्मा व वरिष्ठ सहायक रश्मि शर्मा ने माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर सम्मान किया। मंच संचालन प्रधानाचार्य पूनम पाठक व कैलाश चंद्र गुप्ता ने किया। प्रथम सत्र के वार्ताकार प्रधानाचार्य चिनायटा सतीश प्रकाश शर्मा ने कक्षा कक्ष एवं विद्यालय अवलोकन शैक्षिक संबलन प्रदान करने , विद्यालय में कक्षा कक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य भीमनगर मदन मोहन गुप्ता, बांजना कला से लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, मंडावरा से नेतराम बेनीवाल, एसीवीओ रिद्धि चंद्र जैन, खीप का पुरा से दयाल सिंह सोलंकी, सौमला से अनील कुमार गुप्ता, पाली राधा मोहन शर्मा, एम जी जी स्कूल हिंडौन से प्रकाश सिंह बेनीवाल ने भिन्न भिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धुरसी प्रधानाचार्य उमा उपाध्याय, मुकेश भागौड, बनवारी लाल मीणा, चंदन सिंह डागुर , देवेंद्र सिंह घीरावत , तेज़ सिंह गुर्जर, विद्या देवी, श्री लाल माली, धर्मेंद्र कुमार भगौर ,ओमवीर चौधरी, मुरारी भगौर, अभय सिंह, पंकज जैन, अरूण डागुर आदि ने सहयोग किया।


Support us By Sharing