कुशलगढ़| ब्लॉक स्तरीय शारीरिक शिक्षक संघ कुशलगढ ने 16 सूत्री लंबित ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा का पद सृजित किया जाए, टीएसपी में कार्यरत नॉन टीएसपी शारीरिक शिक्षकों का समायोजन उनके गृह जिलों में किया जाए पदोन्नतियां समय पर पूरी हो विद्यार्थियों में राइट टू प्ले कानून बनाए जाए, दैनिक भत्ता बढ़ाया जाए ,शारीरिक शिक्षा की पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई जाए ,शारीरिक शिक्षक की समय पर डीपीसी हो, महाविद्यालय में एम पी एड और एन आई एस डिप्लोमा के पाठ्यक्रम शुरू किया जाए, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक मॉडल स्पोर्ट्स स्कूल खोला जाए, प्रत्येक ब्लॉक पर ब्लॉक शारीरिक शिक्षा अधिकारी का पद सृजित किया जाए । सरक्षक रमेश बारिया, अध्यक्ष हरसिंह खड़िया, सचिव कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कारीगर, शीतल मूसा ,राकेश कटारा, देवीलाल डामोर, जितेंद्र, प्रवीण डामोर ,राजेश राठौड़, हीरालाल ,पन्नालाल जीनगर, रत्नदीप ,महिला शारीरिक शिक्षक में विमला ब्रह्मभट्ट और सुनीता पारगी उपस्थित थे।