कुशलगढ़|पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत डूंगरा बड़ा में स्वामित्व योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रॉपर्टी कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच सीता देवी की अध्यक्षता,हितेन्द्र त्रिवेदी विकास अधिकारी पंचायत समिति सज्जनगढ़ के मुख्य आतिथ्य, जगन प्रसाद ओझा अतिरिक्त विकास अधिकारी, फैयाज खान ग्राम विकास अधिकारी, सूर्यसिंह लबाना पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजकमल डांगर, मणीलाल घोती, ग्राम पंचायत के वार्ड पंच की विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी जगन प्रसाद ओझा ने स्वामित्व योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी का लाभार्थियों को सम्बोधन का प्रसारण भी किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत सरपंच सीता देवी द्वारा 36 लाभार्थियों को पट्टो का वितरण किया गया। विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता एवं नशमुक्ति की शपथ दिलवाई गई एवं स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया एवं मानव जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुवे अपने मोहल्ले एवं गांव को स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। ग्राम विकास अधिकारी फैयाज खान द्वारा उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।