कुशलगढ| ब्लॉक स्तरीय राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत कालिंजर डेम पर आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक कुशलगढ़ के समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में विधायक रमिला हुरतीग खड़िया, प्रधान कानहींग रावत, विकास अधिकारी रामराज, तहसीलदार शंकर लाल मईडा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दयाराम परमार एवं सिंचाई विभाग से मोहित खज्जा एवं पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय के स्टाफ व छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधि विधान से मंत्रोचार से जल पूजा प्रधान कानहींग रावत व सरपंच द्वारा की गई ।साथ ही सरस्वती वंदना व प्रकृति गीत द्वारा विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण पर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया ।कार्यक्रम को तहसीलदार, प्रधान,विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दयाराम परमार ने संबोधित किया एवं इंद्र देवता को धन्यवाद दिया कि हमारे जिले के तालाब लबालब भर गए हैं । इस जल का सोच समझकर उपयोग करना है।साथ ही सभी अधिकारियों, व्यक्ताओं ने जल संरक्षण तकनीक जल बचाने के तरीके एवं जल ही जीवन है पर विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में प्रधान कानहीग रावत ने प्रतिज्ञा दिलाई की में मैं स्वयं व अपने परिवार जन सहवासियों सहित जल का संरक्षण करूंगा जल का विवेक पूर्ण उपयोग करते हुए जल व्यर्थ नहीं करूंगा एवं इसके लिए सभी को प्रेरित करूंगा प्रकृति द्वारा प्रदत्त शुद्ध जल एवं वायु को दूषित नहीं करूंगा ।पर्यावरण को बचाने हेतु राज्य में इस वर्ष लगाए गए लगभग 7 करोड़ पौधों को सुरक्षित रखूंगा। मेरी दृष्टि में कोई पौधा विकसित हो तो उसे विकसित करने का प्रयास करूंगा एवं विकसित पौधों को नष्ट नहीं करूंगा। राजेश पालेवर, पंकज गादिया ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गलियां ने किया आभार अभियंता मोहित खज्जा ने किया।