ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

सज्जनगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवा में ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसीबीईओ रूपजी बारिया व अध्यक्षता प्रधानाचार्य केशव चन्द बामनिया ने की । प्रशिक्षक विनय पाटीदार ने बताया कि सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं का उपयोगी रूप करते हुए उनकी बारीकियों को समझाया ।साथ ही कार्यशाला में ध्वजारोहण झंडा संहिता जॉब चार्ट खेल नियम व शाला दर्पण पर खेल योग्यता आवेदन भरने सहित प्रार्थना सभा से अंतिम कलश की गतिविधियों में शारीरिक शिक्षक की भूमिका कि भी जानकारी इस। इस मौके पर सज्जनगढ़ ब्लॉक में अध्यक्ष सरदार का, उपाध्यक्ष राजेश जी, महिला उपाध्यक्ष अमिता रानी सविता लाल सिंह जी, सहायक सचिव सविता जी, कोषाध्यक्ष अभयदान, अतिरिक्त कोषाध्यक्ष राहुल संगठन मंत्री राजेश महामंत्री निर्मल मीडिया प्रभारी उमेश व नीलम व संरक्षक हामज़ी व अनिल को बनाया गया। आभार व्यक्त सरदार जी ने किया व्यवस्थापक आईटी लैब प्रभारी राहुल कलाल ने किया। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


यह भी पढ़ें :  बजट 2025 गरीब किसान शिक्षा चिकित्सा को समर्पित -सांसद अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now