कुशलगढ़ में हुआ ब्लाॅक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ


कुशलगढ|आज दिनांक 19-07-2024 को पंचायत समिति कुशलगढ़ की ग्राम पंचायत डूंगरीपाडा में ब्लाॅक स्तरीय वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति के प्रधान कानहींग रावत, विशिष्ठ अतिथि शंकरलाल मईडा, तहसीलदार, सहायक अभियंता लाडजी कटारा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संदीप हडक्षी, सरपंच राजेश गरासिया, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पाटीदार सहित अन्य सरकारी कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। कार्यक्रम में वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए आमंत्रित अतिथियों द्वारा कहा गया कि वृक्ष हैं तो कल हैं। अतः अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करना हैं एवं वृक्ष को बडा करना प्रकृति की सुरक्षा करना हैं। उल्लेखनीय हैं कि इस मानसुन में पंचायत समिति कुशलगढ़ में 20400 वृक्षोरापण का लक्ष्य प्राप्त हुए हैं एवं ग्राम पचंायत डूंगरीपाडा को 400 पौधेें लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं। जिसकी पूर्ण प्राप्ति एवं सभी वृक्षों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया गया। अंत में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


यह भी पढ़ें :  रणथम्भौर प्रीमियर लीग का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now