कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ द्वारा ब्लॉक स्तरीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन श्री राम विद्या निकेतन स्कूल कुशलगढ़ में दिया गया जिसमें 168 स्काउट गाइड , एवं 134 बीएलओ को वॉलिंटियर्स का चुनावी पूर्व प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दिनेशचंद्र मीणा तहसीलदार शंकरलाल मईडा विकास अधिकारी रामराज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार स्थानीय संघ सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ स्काउट गाइड काउंसलर रामदास परमार गाइड कैप्टन मनीषा बारिया मधुबाला राव,मीनाक्षी नीमा एवं स्काउटर माधवलाल कटारा सुमित जोशी उपस्थित रहे ।उपखंड अधिकारी ने स्काउट एंड गाइड को चुनाव से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं अधिकाधिक मतदान करवाने हेतु बूथ पर स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं देने हेतु स्काउट गाइड को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।तहसीलदार शंकरलाल मईडा ने मतदान स्थल पर मतदान दिवस 26 अप्रैल को समय पर उपस्थिति हेतु आगाह किया एवं दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सहायता के लिए प्रेरित किया। विकास अधिकारी ने भी चुनावी संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किया ।इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी राजस्थान में कुशलगढ़ पहले स्थान रहे। उसी तरह के प्रयास हेतु उपखंड प्रशासन को विश्वास दिलाया।लोकसभा चुनाव में भी सर्वाधिक मतदान हेतु अपने बेहतर प्रयास करने का विश्वास दिलाया ।वॉलिंटियर्स को स्थानीय संघ सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ राजेश सोनी ने प्रशिक्षण दिया। इसके बाद स्काउट गाइड की मतदाता जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। जागरूकता रैली कुशलगढ़ के मुख्य मार्गो से निकाल कर जागरूकता संदेश दिया।उपस्थित सभी वॉलिंटियर्स एवं बीएलओ को मतदाता शपथ संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन दिगपाल सिंह राठौड़ ने किया।