डॉक्टर ने छात्राओ को विस्तार से दी जानकारी वही एनीमिया के रोकथाम के बारे में बताया
नदबई-के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा एनिमिया विषय पर खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ राहुल कौशिक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एनिमिया के विषय में चर्चा करते हुए एनिमिया के उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। कार्यशाला में राजकीय उप जिला अस्पताल के डॉ अजय कुमार (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) द्वारा विषयानुसार बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान करायी गई। जिसमे किशोरावस्था के दौरान पोषण का महत्व और कुपोषण माहवारी को कैसे प्रभावित करता है, माहवारी सम्बन्धी समस्याओं व निदान तथा माहवारी से जुड़े मिथकों का खण्डन और सही जानकारी के बारें में अवगत कराया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उडान योजना के अन्तर्गत सैनेट्री नैपकिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम प्रमोद मुद्गल, बीएचएस नीलम कुमारी,लेखाकार अशोक बसल,मनीषा,शर्मिला देवी,वर्षा सिंह,नीलम मुद्गल आदि मौजूद थे।