कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत महुडी में पेयजल की समस्या के निवारण के लिए उपखण्ड अधिकारी ऋषिराज कपिल के निर्देशन में तहसीलदार हरीश सोनी, विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता लाडजी कटारा की टीम ग्राम पंचायत महुडी में पहुंची एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से चर्चा कर पेयजल की समस्या वाले पॉइंटो की जानकारी ली एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियो एवं ठेकेदार को मौके पर बुलाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुडी में पाईप लाइन जोड़कर नल कनेक्शन करवाकर तत्काल पेयजल व्यवस्था प्रारम्भ करवाई। ग्राम पंचायत के विभिन्न गाँवो में टंकिया भरवाकर एवं पानी का कनेक्शन देकर पशुओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था करवाई। साथ ही ग्राम पंचायत में जितने भी हैण्डपम्प खराब है सभी को तत्काल दुरस्त करवाकर सुचारु रूप से चालू करवाए। इस मौके पर ग्राम पंचायत महुडी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।