भीलवाड़ा में बाबा लालूमल लखवानी की स्मृति में रक्तदान व जाँच शिविर 17 को


भीलवाड़ा में बाबा लालूमल लखवानी की स्मृति में रक्तदान व जाँच शिविर 17 को

भीलवाड़ा 9 दिसम्बर। भगवान झूलेलाल के परम भक्त स्वर्गीय बाबा लालूमल लखवानी की स्मृति में झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज की धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से स्थानीय शाम की सब्जी मण्डी स्थित झूलेलाल साहेब मन्दिर में रविवार 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान एवं जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि स्वर्गीय बाबा लालूमल लखवानी बचपन से ही भगवान झूलेलाल की भक्ति में रम गए तथा आजीवन उनको समर्पित रहे। आगामी रविवार 17 दिसम्बर को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर पर यह विशाल रक्तदान एवं जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के अनुसार यह शिविर महात्मा गाँधी चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि शिविर में संत महात्माओं के सानिध्य में यहाँ पर स्वर्गीय बाबा लालूमल लखवानी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर शिविर की शुरुआत होगी। आयोजन समिति ने शिविर का अधिकाधिक लोगों से लाभ उठाने की अपील की है।


यह भी पढ़ें :  गायत्री मन्दिर का प्रथम पाटोउत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now