बाबा लालूमल की स्मृति में सिन्धी समाज का रक्तदान व जाँच शिविर 17 को


बाबा लालूमल की स्मृति में सिन्धी समाज का रक्तदान व जाँच शिविर 17 को

भीलवाड़ा पेसवानी, सिन्धी समाज के सेवा प्रकल्प पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान की ओर से अपने सामाजिक सरोकारों के अन्तर्गत मानवता की सेवार्थ भगवान झूलेलाल जी के उपासक बाबा लालूमल लखवानी की स्मृति में सिन्धी समाज का विशाल रक्तदान एवं जाँच शिविर कल 17 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय शाम की सब्जी मण्डी स्थित झूलेलाल मन्दिर में आयोजित किया जाएगा।

संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि रक्तदान एवं जाँच शिविर की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने बताया कि शिविर का सुबह 10 बजे उदघाटन नव निर्वाचित विधायक गौभक्त अशोक कोठारी एवं संत समुदाय एवं उनके साथ कई गणमान्य अतिथी करेंगे। इससे पूर्व यहाँ पर स्वर्गीय बाबा लालूमल के चित्र पर पुष्पाँजली का कार्यक्रम भी होगा।
शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी ने बताया कि शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच भी होगी। युवा समाजसेवी कमल हेमनानी ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त महात्मा गाँधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक को भेंट किया जाएगा। सिन्धी समाजसेवी सुरेश भोजवानी, रामचंद्र जेठानी, शंकर लखवानी, मनोज भोजवानी, विजय लखवानी, तुलसी सखरानी, गुलशन विधानी, हरीश राजवानी, हनुमान लखवानी, किशोर लखवानी, हरीश मानवानी, रमेश पमनानी, किशोर राजवानी, गोविंद मनकानी सहित कई समाजजनों ने सभी से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now