35 से अधिक सनातन समाज के युवाओ ने रक्तदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया
कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन द्वारा महात्मा गाँधी अस्पताल मे युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।बड़ा राम द्वारा के संत राम प्रकाश जी महाराज द्वारा भगवान परशुराम जी और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्या अर्पण और दीप प्रजवलन कर रक्त दान शिविर का शुभारंम्भ किया गया। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री शशी कुमार शर्मा ने देते हुए बताया की विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित रक्त डसं शिविर मे प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिन दयाल शर्मा, जिला सरक्षक एडवोकेट दीपक जोशी, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज भट्ट,नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, नगर महामंत्री मदन मोहन भट्ट, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष खुश लता भट्ट,जिला महामंत्री बरखा जोशी, जिला सरक्षक भारती जोशी, प्रदेश सचिव पुष्पा व्यास,हिना मेहता सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने बताया की विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के महात्मा गाँधी चिकित्सालय मे कभी रक्त की कमी नही आने देगा।
इस अवसर पर मोना जोशी, हिना नागर, अनिल भट्ट,राजेश जोशी बकुल, हेमराज जोशी, पूर्व पार्षद राजेश्वर सिंह पप्पू भाई, यशेष भट्ट, रागिनी त्रिवेदी, दिग्गज जोशी सहित 35 से अधिक सनातन समाज के युवाओ ने रक्तदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया साथ ही सभी ने संकल्प लिया की रक्त की कमी दूर होने तक विप्र फाउंडेशन रक्त दान अभी यान नित करता रहेगा।इस अवसर पर महात्मा गाँधी अस्पताल मे प्रमुख चीकित्सा अधिकारी खुशपाल सिंह राठौड़,डा. हरीश शर्मा डा. अश्विन पाटीदार निलेश जैन राहुल सर्राफ सहित अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन किया।