भाविप महाराणा प्रताप शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव को लेकर हुआ आयोजन
भीलवाडा। महावीर हनुमान सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव एवं रामनवमी के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में कुल 128 यूनिट रक्त संग्रहित कर समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यह शिविर न केवल मानव सेवा का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं में जागरूकता और समर्पण की भावना का भी संचार किया। मौके पर लोगों की शुगर और बीपी चेक करने के बाद ब्लड कलेक्ट किया गया। संस्थान द्वारा पिछले 14 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत मोहन शरण जी द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र मुंद्डा एवं संरक्षक धनराज जाजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, उद्योगपति श्याम सुंदर चांडक, राधाकृष्ण सोमानी, गजानंद बजाज, कैलाश अग्रवाल, आशीष तोतला, शाखा अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्रा, सचिव सतीश बोहरा एवं वित्त सचिव हरिप्रसाद राठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की चिकित्सा टीम द्वारा सेवाएं दी गईं। कुशल चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा रक्तदाताओं की जाँच और देखरेख की गई, जिससे पूरा कार्यक्रम सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। समाजसेवी महेश जाजू ने 57वीं बार और कैलाश आचार्य ने 51वीं बार रक्तदान कर सेवा और समर्पण का प्रेरणास्रोत प्रस्तुत किया। वहीं 34 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जो आने वाली पीढ़ी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 8 महिलाओं ने भी रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि नारी शक्ति समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है। अनेक महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर रक्तवीर विक्रम दाधीच, गोपाल विजयवर्गीय एवं राकेश काबरा ने भी शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सचिव परमेश्वर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राजेश शर्मा प्रचार-प्रसार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा, राम प्रहलाद शर्मा, बालकिशन पाराशर, प्रताप सिंह पंवार, पंकज अग्रवाल, राकेश काबरा, राजेश बियानी, नवीन जाजू, राजू समर शर्मा, सिद्धांत गौतम सहित परिषद एवं संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। रामनवमी पर 162 कन्याओ के पाद प्रक्षालन कर की वैश्विक शांति की कामना
श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर विकास समिति एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे कन्याओ का पूजन एवं सामूहिक भोज आयोजित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) चैत्र नवरात्री के अंतिम दिवस रामनवमी के पावन पर्व पर श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर विकास समिति एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे 162 कन्याओ का पूजन एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। संस्थापक सदस्य शिव नुवाल ने बताया कि शहर की आरसी व्यास कॉलोनी के शिवाजी पार्क स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर मे रामनवमी पर्व पर कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत पंडित आशुतोष द्वारा मन्त्रोच्चरण के साथ माँ अम्बे जी की प्रतिमा क़ो चुनरी ओढ़ाने एवं दुर्गा स्वरुपा कन्याओ के पाद प्रक्षालन कर की गई। तत्पश्चात मन्दिर समिति सदस्यो एवं उपस्थित श्रृद्धालुओं द्वारा सभी 162 कन्याओ के अंगूठे के तिलक एवं पूजा कर चुनरी ओढ़ाई गई साथ ही कन्याओ क़ो उपहार स्वरुप फल, स्टेशनरी एवं नकद राशि भेंटकर देवी स्वरूपा कन्याओ का आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्थान के सुरेंद्र कोठारी के सानिध्य मे एवं एबीआरएसएम सचिन प्रोफेसर एवं डॉक्टर कश्मीर भट्ट ने कन्या पूजन के साथ ही माँ अम्बे जी की सामूहिक आरती की गई तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा वैश्विक शांति एवं विश्व कल्याण की कामना करते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की गई द्य कन्या भोज से पूर्व शिवम् वैष्णव द्वारा भोजन मंत्र करवाया गया और महिला मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। आयोजन मे संस्थान के अमित काबरा द्वारा मेवाड़ के वीर वीरांगनाओ के इतिहास क़ो संकलित कर प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी सभी ने सराहना की। आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान के संयोजक अमित काबरा, मोहित सिंह, नरेश ओझा, विजय लक्ष्मी दीपक समदानी, प्रवीण इनानी, विजय पटेल, शिवाजी उद्यान महिला हास्य मण्डल, जेके मित्तल, जगदीश सुवालका, प्रवीण अटवाल, संजय काबरा, बंशी लाल कुमावत, मनोज अग्रवाल, जय प्रकाश नथरानी, शशि अग्रवाल, दीपक बन्ना, अरविन्द अग्रवाल, सुशील नुवाल, रामधन, प्रेरणा खारीवाल, लक्ष्मी नारायण मूंदडा, गोपाल, किशन, अधिवक्ता कीर्ति सोलंकी, मैना नोलखा, राजेश सोमानी, प्रकाश, अशोक पाठोदिया, सहित कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।