सिन्धी समाज का रक्तदान शिविर, 81 यूनिट हुआ रक्तदान

Support us By Sharing

सिन्धी समाज का रक्तदान शिविर, 81 यूनिट हुआ रक्तदान

भीलवाड़ा रविवार 17 दिसम्बर,2023, शहर की शाम की सब्जी मण्डी के झूलेलाल मन्दिर में रविवार कोसिन्धी समाज के अग्रणी सेवा प्रकल्प झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में वरिष्ठ समाजसेवी स्व. बाबा लालूमल लखवानी की स्मृति में रक्तदान एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि शिविर में 81 यूनिट रक्तदान हुआ व 86 लोगो ने बीपी. शुगर की जांच करवाई |
इससे पूर्व सुबह मन्दिर में नव निर्वाचित विधायक अशोक कोठारी ने महंत बाबूगिरी, महंत मोहनशरण शास्त्री, महंत गोपालदास, संत मयाराम, संत किशनदास, संत गोविंदराम,सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्य्क्ष रमेशचंद्र सबनानी,पूर्व भाजपा यूआईटी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, पार्षद ओम साईंराम,पार्षद रोमा लखवानी, इन्दु बंसल, पूर्व सभापति मंजू पोखरना,भाजपा नेता विनोद झूरानी, बाबूलाल टाक, शहर कोतवाल दिनेश जीवनानी व कईं सिन्धी समाजजनों के साथ स्व. बाबा लालूमल लखवानी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पाँजली व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का उधघाटन किया।
शिविर में सर्व प्रथम युवा समाजसेवी कमल हेमनानी ने अपनी पत्नी रश्मी हेमनानी के साथ 21वीं बार रक्तदान किया। शिविर में मुस्कान धनवानी ने अपने भाई के साथ जबकी राहुल सोनी ने 57 वीं बार, हरीश सखरानी ने 32 वीं बार, मनोज गोपलानी ने 27 वीं बार न ओम गुलाबानी ने 26 वीं बार जबकि कमल लखवानी ने 11वीं बार रक्तदान किया।
शिविर में लोगों ने ब्लड शुगर व उच्च रक्तचाप की जाँच भी करवाई।
प्रारम्भ में संस्थाध्यक्ष चेला राम लखवानी ने सभी आगंतुक संतों व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी ने संस्था के विभिन्न सामाजिकएवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी।
सभी अतिथियों ने संस्थान के नि:शुल्क मोक्ष रथ, एम्बुलेंस सेवा, अंत्येष्टि सेवा, सिन्धु सुकन्या विवाह सहयोग एवं अन्य सेवाओं की मुक्त कण्ठ से सराहना कर अपनी ओर से भी यथायोग्य सहयोग करने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम मे गोभक्त किशोर लखवानी, परमानन्द तनवानी, हरीश राजवानी, हनुमान लखवानी, पुरषोत्तम खियानी, शंकर लाल लखवानी, रमेश आडवाणी, सोनू लखवानी, नारुमाल लालवानी, अजय लखवानी, अशोक धीरवानी, प्रकाश सामतानी, कन्हैया लाल देवानी,ललित लखवानी,वीरूमल पुरसानी, किशोर तिलवानी,प्रदीप सिंह लुणावत,गुलशन कुमार विधानी,हरीश मानवानी, सुरेश लोंगवानी,सुरेश भोजवानी,ओम गुलाबानी, मनीष शबदानी, अशोक लखवानी,वासुमल जगवानी,मनोज भोजवानी,अम्बालाल नानकानी, ईश्वर आसनानी,संतुमल खोतानी,वासुमल लखवानी, रोकी वाधवानी, आशीष चांदवानी, दिलीप रावानी, महेश लखवानी,अशोक हरजानी,गिरधारी मेठानी, इन्द्र कुमार हेमनानी, मनोज गोपलानी,दीपक मोतयानी, रुक्मिणी देवी, मोहिनी देवी,लक्ष्मी देवी,पदमा देवी,कांता देवी,रेखा,मीना, मुस्कान, हेमा, मानसी, अंजलि, सुषमा देवी,नीतू,आशा सहित गणमान्य मौजूद थे |


Support us By Sharing