गंगापुर सिटी | सीपी हॉस्पिटल में मंगलवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन निफा के तत्वाधान में पार्थ रिसोर्ट के सहयोग से किया गया शिविर में 40 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया।
शिविर में कार्यक्रम संयोजक पार्थ गुप्ता ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ सरिता बंसल ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधा दीक्षित, वेदप्रकाश शर्मा, बबलू चौधरी, गौरव मंगल, आदित्य, सार्थक, वैभव गुप्ता, रेखा अग्रवाल, सचिन शर्मा, डॉ क्षितिज गुप्ता, हर्षवर्धन त्रिवेदी, सुनील सिंघल एवं रक्तदाता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।