समाजसेवी स्वर्गीय वालजी बुनकर की पुण्य स्मृति में युवाओं में लगाया रक्तदान शिविर


23 रक्तविरो ने किया रक्तदान

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर को हर घर तक पहुंचाते हुए आज स्वर्गीय वालजी भाई बुनकर की पुण्य स्मृति में उनके परिवार जन द्वारा एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गांव ठिकरिया में किया गया जिसमे मातृशक्ति सहित 23 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से नारीशक्ति के रूप में नैना मनोज बुनकर,नैना सुनील बुनकर,प्रियांशी बुनकर के साथ ही कई पुरुष रक्तविरो द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तविरो में रक्तदान शिविर में समाजसेवी वीरेंद्र भट्ट द्वारा रक्तदान के महत्व को बताते हुए आमजन से अधिक से अधिक इस समाज सेवा के कार्य से जुड़कर लोगो की मदद करने का आह्वान किया गया।रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा से वीरेंद्र भट्ट, समाजसेवी कोदरलाल बुनकर, सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा महासचिव चार्मी भट्ट, नगर कॉर्डिनेटर रोहित गणावा, सुभाष मईडा एवं रुधिर फाउंडेशन से रोहित रख उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से चंद्रेश बुनकर, खुशपाल बुनकर, नंदू बुनकर का विशेष सहयोग रहा।ब्लड बैंक टीम से नरेंद्र बघेल, संकेत भावसार, अनिल भोई, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  विभिन्न मंडलों में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विविध आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now