महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित


सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 15 दिसम्बर को आयुष्मान आरोग्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान के समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ मीठालाल मीना ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय से पधारी टीम ने रक्तदान के दौरान सहयोग किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय एनसीसी, एनएसएस, महिला प्रकोष्ठ, स्काउट व गाइड, महाविद्यालय शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्यों व विद्यार्थियों ने सहयोग किया।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा लोकसभा का जनादेश हुआ ईवीएम में कैद, दस प्रत्याशियों का भाग्य खुलेगा 4 जून को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now