सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 15 दिसम्बर को आयुष्मान आरोग्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान के समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ मीठालाल मीना ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय से पधारी टीम ने रक्तदान के दौरान सहयोग किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय एनसीसी, एनएसएस, महिला प्रकोष्ठ, स्काउट व गाइड, महाविद्यालय शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्यों व विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।