झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन, किया 61यूनिट रक्त का संग्रह


झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन, किया 61यूनिट रक्त का संग्रह

भीलवाड़ा, पेसवानी। रविवार को शहर की शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा, हनुमान मित्र मण्डल व पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान की ओर से सामाजिक सरोकारों के अन्तर्गत रामसनेही चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 61 रक्तवीरों से 61 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी राजेन्द्रसिंह शेखावत, शिविर प्रभारी नवीन झंवर, सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद बहरवानी ने भगवान झूलेलाल व राम दरबार को माल्यार्पण के पश्चात प्रतिमाओं समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली व पूर्व महामंत्री बाबू लाल टाक सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अवलोकन कर मानवता की सेवार्थ किए जा रहे इस प्रकार के सेवा कार्यों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। अतिथियों ने रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। शिविर में वृद्धों, युवकों युवतियों ने उत्साह के साथ अपना रक्तदान किया।


शिविर के दौरान मनोहर डुमोलिया, हेमनदास भोजवानी, कमल प्रजापत, विक्रम दाधीच, शेरू निहालानी, जगदीश सुवालका, गुलशन विधानी, मनोज गोपलानी, जगदीश टेलर, विजय निहालानी, अनुपम विजयवर्गीय, दिनेश मोतियानी, कविता पूनिया, पंडित दशरथ मेहता, राजू छतवानी, तुलसी सखरानी, धर्मवीर पूनिया, अंजलि प्रजापत, सम्पत टेलर, ट्विंकल मारवाह, राजेश शर्मा, गोपाल विजयवर्गीय, महेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम खियानी, हरीश राजवानी, मनीष जाधवानी, तिशा मारवाह, सँजय झंवर, राजू जैन, दिलीप सिंह गौड़, करण शेखावत व परसराम खोतानी सहित अनेक लोग मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now