33 रक्तविरों ने किया रक्तदान
कुशलगढ, बांसवाडा।अरुण जोशी। प्राथमिक सेवा केंद्र बस्सी आड़ा जो राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है के डॉक्टर साहब जसवंत सिंह द्वारा एक बार फिर अपने विदाई समारोह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगो के लिए ऐतिहासिक पहल की गई। डॉक्टर साहब मूलतः अनूपगढ़ जिले में निवास करते है एवं विगत 9 सालो से बस्सी आड़ा गांव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, विगत दिनों राज्यादेश से उनका स्थानांतरण बीसीएमओ अजमेर ग्रामीण के रूप में हो गया तो क्षेत्र के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्व समाज के लोगो ने उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्सी आड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसवंत सिंह द्वारा की गई, मुख्य अतिथि के रूप में पीएमओ बांसवाड़ा डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटोल पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र कुमार, सपना फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश यादव लोहारिया रामचंद्र बरोड़ सुखवाड़ा, प्रकाश जैन लोहारिया राजरतन, नेमीनाथ जैन, प्रवीण तेली मेडिकल चैरिटी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटोल चिकित्साधिकारी डॉक्टर उर्वेश सेठ,नरवाली चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयपाल सिंह, सेनावासा चिकित्साधिकारी डॉक्टर शाहनवाज, जगपुरा चिकित्साधिकारी डॉक्टर विनोद अंगारी, दुदका चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल मीना, डुंगरिया चिकित्साधिकारी तोलाराम, खमेरा चिकित्साधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर, सपना फाउंडेशन संरक्षक नानकराम यादव, राजेंद्र यादव, कन्हैयालाल यादव आदि उपस्थित रहे। शिविर में 33 रक्तविरो ने किया रक्तदान नवयुवक मंडल बस्सी आड़ा एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर मे 33 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया। पीएचसी बस्सी आड़ा के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह 17 वी बार, धर्मेंद्र जैन, सपना फाउंडेशन फाउंडर विश्वंभर मेघवाल 13 वी बार, जमना बा फाउंडेशन के फाउंडेशन फाउंडर राहुल गामोट 27 वी बार, जीव प्रेमी संस्थान के संस्थापक प्रेमजी सेवक द्वारा 8वी बार,, भावेश बुनकर एवं प्रदीप कलाल द्वारा तीसरी बार,जितेंद्र बरोड़ द्वारा दूसरी बार, ध्रुव व्यास द्वारा छठी बार, अनिल यादव सातवी बार,देवीलाल भोई आठवी बार,मितेश द्वारा तीसरी बार दिलीप भोई द्वारा आठवी बार अभिषेक द्वारा चौथी बार मामराज विपीन,अशोक,मनीष इत्यादि रक्तवीरों द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया। बस्सी आड़ा गांव में यह चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 33 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में बस्सी आड़ा पीएचसी से धर्मेंद्र धिरावत, राजमल तेली, प्रियंका के साथ ही समस्त स्टाफ, अल्फा फोटो स्टूडियो के ऑनर नितेश यादव, बस्सी आड़ा कलाल समाज से दिलीप कलाल, राजेश कलाल, कल्पेश कलाल, नितेश कलाल,भोई समाज से दिलीप भोई, संजय भोई, यादव समाज लोहारिया चौखला के युवा मंडल से नारायण यादव, पुष्पेंद्र, प्रवीण, मुकेश, गजेंद्र आदि द्वारा डॉक्टर जसवंत का माल्यार्पण एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य बांसवाड़ा ब्लड द्वारा किया गया जिनमे ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर समीर खान, नरेंद्र बघेल, संकेत भावसार, जितेंद्र सिंह, महेश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सपना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी मामराज मेघवाल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बस्सी आड़ा पीएचसी से धर्मेंद्र धीरावत द्वारा किया गया।