नदबई, 3 दिसम्बर। कस्बे में कुम्हेर रोड़ पर स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी १५ दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया। बाद में जिला महामंत्री गोविन्द चौधरी ने रक्तदान शिविर के सफल क्रियान्वन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा। इससे पहले जिला महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित करने का संकल्प दिलाया। बैठक में मंडल संयोजक रोहित उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, डॉं राहुल कटारा, चरन सिंह कोली, लक्ष्मन उपाध्याय, धर्मेन्द्र भातरा, पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।