नदबई, 16 मई।स्थानीय उपजिला चिकित्सालय में गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री कुं. नटवर सिंह के 95 वें जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करते हुए हिस्सा लिया। इससे पहले विधिवत दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ हुआ। बाद में शिविद दौरान सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक व शिक्षक संगठन कार्यकर्ताओं ने शिविर में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। विधायक निजी सचिव गुड्डू सेवला ने शिविर दौरान 161 कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान करनेव यूथ विंग की ओर से रक्तदान करने पर युवाओं को स्मृति चिंह व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरुस्कृत करने के बारे में बताया। शिविर में नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शेरसिंह ढाडीवाला, विक्रम फौजदार, पार्षद सतीश बीलोंट, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, पूर्व पार्षद अरबसिंह सौंख, अमित उपमन, मोहित जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।