स्व. हितेशचंद्र भट्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Support us By Sharing

स्व. पति की याद में मधु देवी ने किया केशदान

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। हर घर रक्तवीर अभियान के तहत वागड में गाँव गांव में सपना फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में आज सपना फाउंडेशन की नीव स्वर्गीय सपना की जन्मस्थली पारुंडी गाँव मे समाजसेवी एवं स्वर्गीय हितेश चंद्र भट्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर सपना फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में मधु देवी द्वारा अपने स्वर्गीय पति की स्मृति में केशदान व रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय हितेश चंद्र एवं स्वर्गीय सपना को दीप प्रज्वलित कर के किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद भट्ट मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी देवेंद्र त्रिवेदी पालोदा, विशिष्ट अतिथि प्रकाश जैन बोहरा लोहारिया,सरपंच प्रतिनिधि यशवंत रेटूआ,फतह सिंह सोलंकी, हेमप्रकाश पंड्या, कैलाश शर्मा लोहारिया थाना,देवीलाल कलाल रहे। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में एक ही परिवार से स्वर्गीय हितेश भट्ट की धर्मपत्नी मधु देवी भट्ट ,भाभी करुणा देवी भट्ट,भतीजे पार्थ भट्ट पहली बार,आदित्य भट्ट चौथी बार, रक्तदान किया गया, साथ ही हल्दी रस्म से आकर विशाल नाई द्वारा चौथी बार रक्तदान किया गया एवं कन्हैयालाल पंचाल,सोहम पंचाल,विवेक पंचाल,रेखा उपाध्याय,कमलेश मकवाना,रमेश बारिया, गजेंद्र नाई,महेंद्र निनामा, हिमांशु पण्ड्या, कल्पेश डोडियार, रजनीकांत पण्ड्या, रौशन जैन, नितिन जैन, निलेश नाई द्वारा तीसरी बार, मनोज नाई,यूसुफ खान,एसपी ज्वेलर्स के ऑनर अनूप जैन, जयदीप जैन,मेहुल जैन,पुष्पेंद्र सिंह कल्पेश टेलर,अशोक टेलर द्वारा रक्तदान किया गया।इस अवसर पर सपना फाउंडेशन उपाध्यक्ष शंकर गहलोत जीवप्रेमी संस्थान संस्थापक प्रेम सेवक, रामप्रसाद बुझ, राजेन्द्र यादव, दीपक यादव एवं सपना फाउंडेशन के रक्तयोद्धा उपस्थित रहे, रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी ब्लड बैंक द्वारा किया गया जिसमे ब्लड बैंक से नरेंद्र बघेल, संकेत भावसार, अनिल भोई, राजेंद्र सिंह, मोहन त्रिवेदी द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन सपना फाउंडेशन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा द्वारा किया गया।


Support us By Sharing