परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन


सवाई माधोपुर 28 अप्रैल। ब्राह्मण महासंघ सवाई माधोपुर एवं अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविर के संयोजक डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शर्मा उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने की। शिविर मे विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्युवेद विभाग के उपनिदेशक हनुमान शर्मा, ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर, अपेक्स सेविका के केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह चंपावत, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ राकेश, ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
इस दौरान शिविर में मोहनलाल कौशिक, शिवकुमार पारीक, आकाश भारद्वाज, मुरली गौतम, गजेंद्र भारद्वाज, रजत भारद्वाज, कमलेश शर्मा, अजय गौतम, चेतन शर्मा, मोहित शर्मा, पिंटू शर्मा, कमल शर्मा, प्रदीप सिंह, घनश्याम गौतम, विश्वास शर्मा, नरोतम शर्मा, दुर्गाशंकर शर्मा, अंकित सीठा, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now