आदिवासी समाज एवं बिरसा ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन


एंजेल फाउंडेशन, आदिवासी समाज एवं बिरसा ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

घाटोल, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने और जनहीत में जागरूक लाने की पहल को आगे बढ़ाते हुए एंजेल फाउंडेशन और आदिवासी समाज तथा बिरसा ब्रिगेड पडोली गोर्धन के संयुक्त तत्वदान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग जगहों से आये कई लोगो ने हिस्सा लिया और शिविर में कुल 27 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में पडोली गोर्धन ग्राम पंचायत के वर्तमान उप सरपंच प्रेमशंकर निनामा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण लाल मईडा, विधायक प्रत्याशी अशोक निनामा, रकमाभाई डिलर, शंभूलाल डोडियार, गोपाल निनामा, कन्हैया भाई टेलर, मोहनलाल कटारा, धीरजमल निनामा, नंदकिशोर मईडा़, आशीष मईडा़, नारायणलाल मईडा़, अमृतलाल, राहुल चौबीसा, राधेश्याम चरपोटा, शंकरलाल मईडा़, विजयपाल मसार, एंजेल फाउंडेशन से दीपेश भगोरा, हेमा निनामा, अनिल वडखिया, राजेश गरासिया, मुकेश रावल, विनोद मीणा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  मेवात क्षेत्र में राजसमद साइबर टीम की दबिश,दो ठग दबोचे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now