गंगापुर सिटी | निफा के तत्वाधान में पार्थ रिसोर्ट एवं सीपी हॉस्पिटल के सहयोग से होगा रक्तदान शिविर का आयोजन 18 मार्च 2025 मंगलवार को होगा। आज इसका पोस्टर विमोचन किया
पार्थ रिसोर्ट के निदेशक पार्थ गुप्ता ने बताया रक्तदान करने के लिए युवाओं और इच्छुक नागरिकों से अपील की है।इसका मकसद जरूरतमंद तक समय पर रक्त पहुंच कर मदद करना था। रक्तबीर परिवार के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कर रहा है।अब तक प्रदेश तथा देश के विभिन्न राज्यों में कई लोगों को रक्तदान के जरिए जान बचा चुके हैं।
इस अवसर पर पार्थ गुप्ता, डॉ क्षितिज गुप्ता,कैंप आयोजक सचिन शर्मा , डॉ अभिषेक शर्मा, एडवोकेट पार्थ गुप्ता, सुमंत गुप्ता, रामनिवास बैरवा , वीरू शर्मा आदि उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।