सावित्री बाई फुले जयंती पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर


बहरावंडा खुर्द 1 जनवरी। कस्बे में सावित्री बाई फुले जयंती पर 3 जनवरी शुक्रवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया।
आयोजन से जुड़े गिर्राज जयबाला, दिनेश सैनी, महेश अजमेरा ने बताया कि 3 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। वहीं आस पास के गांवों में ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक बल्ड डोनेशन कैंप में भाग लेने हेतू प्रेरित किया गया। इसी क्रम में बुधवार को आयोजक समिति के सदस्यों के बीच रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन के साथ रक्तदान शिविर में 150 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
पोस्टर विमोचन के दौरान गिर्राज शरण चौधरी, देवीसिंह कुमावत चेतन चौधरी, राजेंद्र सैनी, विष्णु सैनी, दिनेश कंडेरा विकास बेरवा, रिंकू बैरवा, श्रवण चौधरी, विकास गुर्जर, मुकेश बैरवा, रामलखन गुर्जर, दीपक साहू, विहान चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी आदि अनेक विद्यार्थी पोस्टर विमोचन के दौरान मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now