नदबई उपजिला चिकित्सालय पर 57 व गांव अटारी में 34 यूनिट मेडीसन एसोसिएशन की ओर से 30 यूनिट हुआ रक्तदान
नदबई, 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन व सरकार के एक साल पूरे होने पर नदबई उपजिला चिकित्सालय व मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी सहित दो अन्य जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इससे पहले उपजिला चिकित्सालय पर नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, एसडीएम गंगाधर मीणा, हिम्मत सिंह, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, संयोजक रोहित उपाध्याय, पूर्व पार्षद अरब सिंह व पूर्व ब्राहृमण समाज अध्यक्ष अशोक उपाध्याय की मौजूदगी में विधिवत दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ हुआ। बाद में नदबई उपजिला चिकित्सालय पर करीब 57 कार्यकर्ताओं ने शिविर में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 35 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
उधर, कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित निजी आवास पर मेडीसन एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अनिल गर्ग सेठी, सरंक्षक सुरेन्द्र हौलू मेहन्दीरत्ता,उपाध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष दिवाकर उपाध्याय के नेतृत्व में 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।