सवाई माधोपुर 31 मार्च। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर टीम के कार्यकर्ता अपने मानवतावादी प्रकल्प हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत से देश भर में जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने, रक्तदान के प्रति एक जागरूकता पैदा करने, रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और युवा को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कोऑर्डिनेटरों के नेतृत्व में 31 मार्च को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रशिक्षित डॉक्टर्स और ब्लड बैंक की टीम के मार्गदर्शन में दो अलग अलग जगहों पर सर्वसमाज लोरवाडा एवं बरियारा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 132 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तविरो को हेलमेट एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह टीम के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि इस कार्यक्रम में मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। युवाओं में रक्तदान को लेकर होड़ सी लगी रही, युवा रक्तदाताओं के उत्साह के आगे बैड भी कम पड़ गए, तो एक बैड पर एक साथ दो-दो युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान को लेकर युवाओं के उत्साह का माहौल ऐसा नजर आया मानों रक्तदान की इस अनौखी होली में कोई भी युवा अपने आपको इस पुनीत अवसर से बंचित नहीं करना चाहता था। इस दौरान विश्वजीत शर्मा, विकास नरणिया, देवीसिंह, दारा सिंह गुर्जर, सी एम गुर्जर, सागर व रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।