सोशल मीडिया अपील पर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो से भी युवा पहुचें रक्तदान करने, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन का रहा सहयोग
भीलवाडा। राष्टीय आपदा प्रबंधन के तहत सरकार के निर्देशानुसार एक इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक में किया गया जिसमें युवाओं ने जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए 134 यूनिट रक्तदान किया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य सरकार का निर्देश है पर आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य के सभी राजकीय ब्लड बैंको में पर्याप्त मात्र में रक्त की उपलब्धता रहे इसीलिए आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक में रखा गया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन एवं पूर्व छात्र परिषद भीलवाडा के नेतृत्व में रक्तदान देश के नाम की अपील सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से की गई जिसमे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से उत्साह का साथ युवाओं ने रक्तदान किया। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रक्तदान शिविर में विधायक अशोक कोठारी, समाजसेवी गोभक्त सुनील जागेटिया, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, सीएमचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. दीपक गोयल ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। रक्तदान शिविर में खटीक समाज रक्तदान संस्थान, लक्षकार समाज युवा समिति, रक्तमित्र समूह का विशेष सहयोग रहा। शिविर में नारी शक्ति ने नारी शक्ति जया जेठानी, ईशा सिंह, जया चूंडावत, प्रियंका शर्मा, पूजा भट्ट, सुधा त्रिपाठी ने भी भारत माता के जयकारे के साथ रक्तदान किया। शिविर में बड़ा महुआ, बीगोद, कोटडी, बनेड़ा, संतोकपुरा, चावण्डिया, शाहपुरा, बिजोलिया, सरेड़ी, बागोर, मंगरोप, मांडलगढ़, त्रिवेणी, मांडल, पुर, पारोली, सांगानेर सहित कई गांवों से रक्तदाता सेना के सम्मान में रक्तदान करने पहुचे। शिविर में कर्मेश व्यास, हेमन्त गर्ग, नरसिंह बावरी, पवन खटीक, आशीष जाजू, सावन दीया, दीपक जैन, कमल कोठारी, पंकज आडवाणी, ऋषि रामचंदानी, अखिलेश व्यास, सारथी करण सिंह, मुकीम खान सहित कई युवाओं ने भारतीय सेना के सम्मान में आयोजिय रक्तदान शिविर में रक्तविरो का हौंसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में सराहनीय सेवाओ के लिए महात्मा गांधी ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया गया।