खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
डीग 3 सितंबर – डीग शहर के कामां रोड स्थित स्थानीय खण्डेलवाल धर्मशाला में खण्डेलवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान समाज के लोगों द्वारा मंत्री विश्वेंद्र सिंह का 21 किलो की माला,स्मृति चिन्ह भेंट एवं चांदी का मुकुट पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया।
जहां मंत्री सिंह ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है ।जीवन का हर पल और रक्त का हर कण अमूल्य है। आपका एक यूनिट रक्त लोगों का जीवन बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कमी नहीं होती।क्योंकि रक्तदान से पहले डॉक्टर रक्तदाता का हीमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट और ब्लड प्रेशर जैसी सभी चीजों की जांच करते हैं।
सिंह ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है ।रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है ।रक्तदान कर हम जहां एक और किसी की जान बचा सकते हैं ।वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है।इस मौके पर एडिशनल एसपी गुमना राम, एसडीएम रवि कुमार गोयल,डीएसपी आशीष कुमार प्रजापत,नायव तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी,समाज के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता पान्हौरी वाले, गोपाल बीड़ी वाले, रामस्वरूप खोह वाले, कार्तिकेय खण्डेलवाल, मनोज बीड़ी वाले डॉक्टर अंकुर खंडेलवाल नवीन तामोलिया महिला अध्यक्ष हिमांशी दुसाद, लता खण्डेलवाल,युवा अध्यक्ष सन्नी,राकेश, हरिमोहन विजय तमोलिया,गौरव खंडेलवाल, दीपक गुप्ता, मुकेश रावत,अंकित खण्डेलवाल ,दीनदयाल सेठी, नितेश, नीरज, हैप्पी, महेश टिल्लू, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल एडवोकेट ने किया।