रक्तदान पुण्यात्मक कार्य : मानसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष भाजपा


रक्तदान पुण्यात्मक कार्य, रक्तदान शिवरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना होता है मानसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष भाजपा

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष द्वारा गंगापुर सिटी स्थित जांगिड़ धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं डी एस एजुकेशन के डायरेक्टर इंजीनियर उमेश शर्मा रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा द्वारा अध्यक्षता की गई कार्यक्रम के दौरान जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी एवं दुर्लभ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनील एवं भारत विकास परिषद शाखा सुभाष रक्तदान शिविर प्रकल्प प्रभारी भूदेव प्रसाद शर्मा मंचासीन रहे कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा राष्ट्र के युग पुरुष स्वामी विवेकानंद भारत माता की चित्रपट के समक्ष दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा कहा गया कि रक्तदान शिविरों का आयोजन पुण्यात्मक कार्य है इनका उद्देश्य निश्चित रूप से आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने भारत विकास परिषद सहित समस्त सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए गंगापुर शहर में सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक आयोजनों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का जिक्र किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुसुम द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर प्रकल्प प्रभारी भूदेव प्रसाद शर्मा द्वारा जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी एवं सी पी हॉस्पिटल रक्त संग्रहण चिकित्सकीय टीम के सभी चिकित्सकों ,समस्त रक्तदाताओं का रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाने पर आभार प्रकट किया गया भाविप शाखा सुभाष से जुड़े सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय सदस्य आदित्य भारद्वाज,शाखा अध्यक्ष मदन मोहन गौतम, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, सचिव गोपाल सरकंडी,विजय सिंह मीणा,सुनील शर्मा,धनेश शर्मा,अभिषेक रावत,सुनील जैमिनी,के के मंगल,दिलीप शर्मा ,गुरूदत शर्मा सहित भारत विकास परिषद शाखा के सदस्य गण एवं रक्तदाता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now