सविंधान निर्माता की जयंती पर किया रक्तदान


सवाई माधोपुर 14 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इस देश के हर व्यक्ति को गरिमा-पूर्ण जीवन दिलवाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने अपने विचारों, लेखों और आंदोलनों के माध्यम से पूरे समाज को राह दिखाने का काम किया। उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर एवं पिछड़े हुए वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
शिविर संयोजक अशोक कुमार महावर एवं मोअज्जम शाहिद ने बताया कि सविंधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर एवं सर्वसमाज मलारना डूंगर की ओर से 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती पर हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान खेलदार ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर से पहले बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पों से सजा करके मलारना डूंगर के मार्गाे से रैली निकाली गई। जिसमें ग्रामवासियों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप का 158 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 41 युनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में महिला शक्ति अफसाना बानो व नीलू सैनी, अनस, विष्णु सेनी, अभिषेक, रामगोपाल, कुंदन महावर, मोहम्मद उमर खान, संजय कुमार, जाहिद खान, सादाब खान, शिविर में ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा एवं समस्त रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now