स्वर्गीय बहन रोशनी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान


बांसवाड़ा|सपना फाउंडेशन द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि पर जो रक्तदान करवाने की जो मुहिम है वह धीरे धीरे रंग ला रही है, लोग रक्तदान के अब जीवन का अहम हिस्सा मानकर निरंतर रक्तदान हेतु आगे आ रहे है। आज स्वर्गीय बहन रोशनी के चौथी पुण्यतिथि पर उनके भाई समाजसेवी पंकज यादव द्वारा ग्यारवी बार एवं अंजली द्वारा तिसरी बार एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा पहुंच कर रक्तदान किया गया।

सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल ने बताया कि वागड़ क्षेत्र में रक्तदान जनजागरूकता में पंकज यादव का विशेष योगदान है। जब भी आपातकालीन रक्त आवश्यकता हेतु इन्हे याद किया जाता है तो वो तुरंत ही अपने मित्रो को साथ लेकर रक्तदान हेतु आगे आते है, इससे पहले भी सागवाड़ा में भर्ती डेंगू पेशेंट को अर्जेंट प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर सपना फाउंडेशन के एक आग्रह पर पंकज जी तीन मित्रो के साथ ब्लड बैंक पहुंचे थे एवं रक्तदान करवाया था। इस दौरान ब्लड बैंक से हीना मैडम का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  गोठवाल ने की गणेश भक्तों की सेवा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now