अमरकुंज परिवार द्वारा प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति स्वरूप रक्तदान


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर को आगे बढ़ाते हुए आज सपना फाउंडेशन के संरक्षक स्वर्गीय अमरजी भाई सुखवाड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ब्लड बैंक में किया गया जिनमें परिवार से 10 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तविरो में स्व. अमरजी भाई के पुत्र नानकराम यादव द्वारा सातवीं बार कन्हैयालाल द्वारा नवमी बार पुत्रवधू चंद्रिका यादव द्वारा दूसरी बार जमाई साहब कांतिलाल यादव आंखेपजी का गड़ा द्वारा सातवीं बार पौत्र सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल द्वारा पंद्रहवीं बार कर्मवीर पडियार द्वारा तीसरी बार भांजे राहुल यादव लोहारिया द्वारा दूसरी बार तथा परिवार से राकेश यादव द्वारा तीसरी बार नीलेश यादव द्वारा पांचवीं बार तथा निखिल पाटीदार द्वारा चौदहवीं बार रक्तदान किया गया। इस अवसर पर वागड़ की अमृता देवी डॉक्टर रागिनी शाह ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर समीर खान डॉक्टर अश्विन पाटीदार सपना फाउंडेशन के महासचिव चार्मी भट्ट इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कॉर्डिनेटर राहुल सर्राफ वीरेंद्र भट्ट यादों के तरकश पुस्तक के लेखक एवं समाजसेवी स्वप्निल कुलश्रेष्ठ जिला कॉर्डिनेटर रोहित गणावा रोहित निनामा सुभाष मईडा मीडिया प्रभारी मामराज मेघवाल एवं परिवार जन से अरविंद यादव बेटी शांति यादव पुष्पा यादव कल्पना यादव उपस्थित रहे। ब्लड बैंक से हिना मेम, मोहन त्रिवेदी एवं महेश यादव का सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now