श्री त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में पंचाल समाज चौदह चौखरा के युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान
बांसवाडा |रक्तदान शिविर प्रभारी राजेश पंचाल रैयाना ने बताया कि वर्तमान में भारत पाकिस्तान के बीच उत्पन्न स्थिति और सेना की संभावित आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार द्वारा देशवासियों से रक्तदान की अपील की गई। जिसके तहत पंचाल समाज चौदह चौखरा एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ के पंचाल समाज के युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवाओं ने अपना योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ मयंक दोसी, नरेंद्र बघेल, शरद त्रिवेदी, विक्रम, जितेंद्र सोलंकी, महेश यादव, अभिजीत पारगी, भावेश, नवीन देव का सहयोग रहा।उक्त शिविर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष धुलजी पंचाल एवं महामंत्री नटवरलाल पंचाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।शिविर में उपस्थित संरक्षक मंडल के सदस्य प्रताप मुंगेड, कारीलाल माथुगामड़ा, कांतिलाल डूंगरा, राजेंद्र प्रसाद पंचाल,अशोक बड़ोदिया, गंगाराम बिलोदा, अंबालाल बांसवाड़ा, रामचंद्र बांसवाड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र डूंगरपुर,गिरीश, हीरालाल, विजेंद्र, जितेंद्र, भगवतीलाल,हरीश, आनंदलाल, कमलेश,नारायणलाल, हरिओम, बलराम, हिन्दप्रकाश, घनश्याम, राजेश, प्रवीण, धीरेन्द्र, ललित, सुरेश, पंकज, चिराग, जागेश एवं समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी समस्य केंद्रित कार्यकारिणी सदस्य समस्त चोखरा अध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहे हैं । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा छोटा द्वारा दी गई।