सवाई माधोपुर 13 मई। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप के तत्वाधान में ब्लड बैंक, सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में युद्ध के समय रक्तदान वीरता की सबसे बड़ी पहचान राष्ट्रहित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.तेजराम मीणा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंजनी मथुरिया वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह शुक्ला, ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप के संरक्षक विनोद कुमावत ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य वर्तमान में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में चल रही ब्लड की कमी व वर्तमान हालातो में देश के लिए अपने जान की बाजी लगा रहे हमारे सैनिकों के लिए किया गया। कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप शुक्ला ने कहा कि लोगो द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है खुन में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है कोई भी स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है।
पीएमओ डॉ तेजराम मीणा ने कहा है यह ग्रुप सामाजिक सरोकार कार्यक्रमो में अच्छी सेवा रहती हैं वर्तमान में इनके द्वारा पिछले माह से आमजनों के लिए शीतल जल सेवा, परीडां अभियान भी चल रहा है प्रकृति प्रेमीयो द्वारा समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में 11 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ग्रुप की ओर से प्रशंसा पत्र देकर माला पहनाकर सम्मानित कर प्रत्येक तीन माह में जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करने का निवेदन किया। इस अवसर पर सचिव राजेश सैनी, सह सचिव योगहंस सैनी, डॉ जी.पी. मथुरिया, डॉ दीपक शर्मा, मनीष जैन, संगठन मंत्री रोहित गुप्ता, सेवा परमो धर्मरूग्रुप के अवधेश शर्मा, खुशाल जैन, दिलीप गौतम सहित ब्लड बैंक टीम मौजूद रही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।