रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को हेलमेट व् सर्टिफिकेट देकर किया सम्मान

Support us By Sharing

तिरुपति एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट व तिरुपति पब्लिक स्कुल बड़ोदिया के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: गांव बड़ोदिया में तिरुपति एजुकेशनल इंस्टीट्यूट व तिरुपति पब्लिक स्कूल बड़ोदिया के तत्वावधान में स्कूल के कैंपस पर हुमन केयर फाउंडेशन के सानिध्य में आयोजित किया गया । इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज उपस्थित रहे । उन्होंने ने कहा की हर स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में 2- 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे शरीर में कभी कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी और स्वस्थ रहेंगे।शिविर के आयोजन हेतु इंस्टीट्यूट व स्कूल के डायरेक्टर श्रीमान दीपक कलाल,रामजी रावल,अंकित कलाल, संजय पाटीदार,विट्ठल बुनकर,चिकित्सा विभाग से डॉक्टर कुसुम कांत पटेल आदि द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई। शिविर में इंस्टीट्यूट व स्कूल के स्टाफ सहित राजेंद्र पटेल,पंडित दीपक शुक्ला,फार्मेसी से जयेश पाटीदार, हर्षद ठाकुर,डायालाल जोशी,रवि पंचाल अध्यापक,नितिन जोशी,भूपेश पटेल, मुकेश प्रजापत द्वारा रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया गया । शिविर में इंस्टीट्यूट व स्कूल द्वारा ह्यूमन केयर फाउंडेशन के सहयोग से सभी रक्तदाताओं को बिस्किट व फ्रूट केले वितरित किए साथ ही सड़क हादसों में बचाव हेतू हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर इंस्टीट्यूट व स्कूल के निदेशक दीपक कलाल ने कहा कि घायल व्यक्ति, प्रसूता एवं थैलेसीमिया की बीमारी में रक्त की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है जिस हेतु हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए । इस रक्त दान शिविर में कुल 31 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया। हुमन केयर फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमान प्रेम भाई डामोर द्वारा बताया गया की रक्तदान एक महादान है यह मनुष्य के शरीर में ही बनता है किसी मशीन में नहीं बनता है एवं रक्त से हजारों जान बच जाती है इसलिए हमें रक्तदान करना चाहिए। रक्तदाताओं द्वारा किया गया समस्त रक्त भारतीय ब्लड बैंक बांसवाडा के द्वारा स्टोर किया गया।


Support us By Sharing