भीलवाड़ा। तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा एवं एलीट डायग्नोस्टिक के सौजन्य से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 120 जनों की ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर को सफल बनाने मे अध्यक्ष राजेन्द्र जागेटिया के साथ ही सुनील सोमानी, जगदीश सोनी, श्रवण मूंदड़ा, मनोहर झंवर, लोकेश नामधरानी, अनिल सोमानी, दिनेश तोषनीवाल, श्याम बांगड़, मुरली काकाणी, सत्यनारायण मूंदड़ा, प्रीतम बाहेती, पंकज बांगड़, ओम काबरा, धर्मेंद्र बसेर, अमरचंद बांगड़, रोहित बसेर, महेश नकलक, शंकर लाल काष्ट, मुकेश बसेर, सहित कई समाजजनों ने सहयोग किया।