घायलों में एक पक्ष से दो महिलाएं भी शामिल, गंभीर स्थिति में पांच घायलों को किया जिला चिकित्सालय रैफर
एक पक्ष का आरोप- दूसरे पक्ष के एक युवक ने घायलों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, पुलिस ने की जांच पडताल
नदबई, 22 अक्टूबर। क्षेत्र के गांव पिपरऊ में मंगलवार देर शाम खेत जोतने के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसके चलते दोनों पक्ष से दो महिला सहित नौं जनें गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक पक्ष के युवक ने ट्रैक्टर चढ़ाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों को घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बीच-बचाव करते हुए 108 एम्बूलेंस की सहायता से घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पांच घायलों को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो पिपरऊ निवासी शिवदत्त शर्मा पुत्र खुशीराम व नरेन्द्र शर्मा पुत्र बैनीप्रसाद के बीच जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा। जमीनी विवाद के बावजूद करीब एक सप्ताह पहले शिवदत्त शर्मा पक्ष के लोगों ने विवादित जमीन पर बुवाई कर दी। इसी से नाराज होकर नरेन्द्र शर्मा पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने मंगलवार शाम एक बार फिर उसी विवादित जमीन बुवाई करना शुरु कर दिया। इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग शुरु हो गई। लाठी भाटा जंगल होने के चलते एक पक्ष से राधेश्याम शर्मा, संतोष शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, कृष्णगोपाल व सुरेन्द्र शर्मा पुत्र बैनीप्रसाद शर्मा घायल हुए। जबकि, दूसरे पक्ष से संतोष पुत्र राधाकृष्ण शर्मा, जगदीश पुत्र खुशीराम, धीरज पत्नी जगदीश व इन्द्रा पत्नी सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक पक्ष से राधेश्याम, संतोष शर्मा, नरेन्द्र, कृष्णगोपाल व सुरेन्द्र शर्मा व दूसरे पक्ष से संतोष पुत्र राधाकृष्ण को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।