आपसी रंजिश के चलते अस्पताल में खूनी जंग लठैतों ने किया हमला, आधा दर्जन घायल
बयाना, 19 जून। कस्बे के सीएचसी परिसर में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार शाम एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़ गए। लाठी-डंडों से लैस होकर आए एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। झगड़े में एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें वहीं सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस की गाड़ी को देख कर हमला करने वाले लोग अपनी एक कार को छोड़कर भाग गए। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में से दो लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा है। बयाना थाना एसएचओ हरि नारायण मीणा ने जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है। पीड़ित और आरोपी दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और बयाना थाना इलाके के गांव नगला गरगरा कुंदनपुरा के रहने वाले हैं। अस्पताल में भर्ती कुंदनपुरा निवासी साहब सिंह गुर्जर ने बताया कि उनका परिवार के ही भगवान सिंह मास्टर पक्ष से खेतों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह अपने पिता प्रताप सिंह का उपचार कराने बयाना सीएचसी लाया था। जहां पूर्व योजना के अनुसार लाठी-डंडों से लैस होकर आए भगवान सिंह, रमेश, सचिन आदि करीब 15-20 लोगों ने अचानक उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में प्रताप, साहब सिंह, रामराज, हेमंत, देवीसिंह, लखन सभी लाठी-डंडों की सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ हरि नारायण मीणा ने बताया कि झगड़े की सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो आरोपी अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
P. D. Sharma