बीएलओ घर घर पहुंचायेंगे मतदाता सूचना पर्चियाँ एवं मार्गदर्षिका

Support us By Sharing

बीएलओ घर घर पहुंचायेंगे मतदाता सूचना पर्चियाँ एवं मार्गदर्षिका

सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान में आदर्ष आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है। जो चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की चारो विधानसभाओं में कुल 957 मतदान केन्द्र है। जिनमें गंगापुर सिटी में 237, बामनवास में 238, सवाई माधोपुर में 237 एवं खण्डार में 245 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 लाख 12 हजार 805 मतदाता है, जिनमे 5 लाख 40 हजार 901 पुरूष एवं 4 लाख 71 हजार 904 महिला मतदाता शामिल है।
उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में जिले की चारों विधानसभाओं का कुल 68.33 प्रतिषत मतदान हुआ था। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में 61.96 प्रतिषत ही मतदान हुआ था। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में आयोग द्वारा मतदान हेतु एपिक कार्ड (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) को मतदान हेतु मतदाता का प्रमुख पहचान पत्र माना गया है। मतदान की तारीख, समय आदि जानने में सुविधा प्रदान करने के लिए मतदाता सूचना पर्चियां जारी की जाएगी। मतदान सूचना पर्ची में क्यूआर कोड के साथ-साथ मतदान केन्द्र, तिथि, समय आदि महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी लेकिन इसमें मतदाता की फोटो नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी नामांकित मतदाताओं को मतदान की तारीख से कम से कम 5 दिन पहले मतदाता सूचना पर्चियां वितरित की जाएगी। हालांकि मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान के प्रमाण के रूप में अनुमति नहीं दी जाएगी।
आयोग ने विधानसभा आम चुनाव 2023 में दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिषत भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सामान्य मतदाता सूचना पर्चियों के साथ-साथ ब्रेललिपि युक्त सूचना पर्चियां बीएलओं के माध्यम से दृष्टिबाधित मतदाताओं के घर तक देने की घोषणा की है।
विधानसभा आम चुनाव 2023 में बीएलओं द्वारा चुनाव से पहले मतदाता सूचना पर्ची के साथ-साथ मतदता के घर एक मतदाता मार्गदर्षिका (गाइड) पहुंचाई जाएगी जिसमें उन्हें मतदान की तारीख और समय, बीएलओ के सम्पर्क विवरण, महत्वपूर्ण वेबसाईटों, हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे जानकारी दी जाएगी। जिसमें मतदान केन्द्र पहचान के लिए आवष्यक दस्तावेज के साथ-साथ मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी भी जानकारी इस मार्गदर्षिका में प्रदान की जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *